उत्तर प्रदेश विधानसभा (up assembly) के मानसून सत्र में बजट पर चर्चा हो रही है. इस दौरान 20 से 28 जुलाई तक विभागवार बजट पेश किए जाएंगे. विभागों के आय-व्यय अनुदानों की मांग पर विचार किया जाएगा.
20 से 28 जुलाई तक विभागवार बजट होंगे पेश:
- कल यानी 20 जुलाई को कृषि उद्योग लोक निर्माण संस्थागत वित्त बजट पेश किया जाएगा.
- वहीँ सार्वजनिक उद्यम खेल व्यवसायिक शिक्षा का बजट भी पेश किया जाएगा.
- मनोरंजन विभाग का बजट भी कल ही पेश किया जाएगा.
- 21 जुलाई को खाद्य,रसद, कारागार, खनिज का बजट पेश किया जायेगा.
- परिवहन का बजट, श्रम एवं सेवायोजन ऊर्जा का बजट पेश होगा.
- 24 जुलाई को भाषा नियोजन, नागरिक उड्डयन, स्टांप पंजीकरण, वित्त, चिकित्सा का बजट पेश होगा.
- पर्यटन,संस्कृत,अल्पसंख्यक कल्याण का बजट पेश किया जाएगा.
- 25 जुलाई को सूचना निर्वाचन विज्ञान और तकनीक का बजट पेश किया जाएगा.
- सिंचाई का बजट 25 जुलाई को सदन में पेश किया जाएगा.
योगी सरकार के बजट के बाद सदन में चर्चा:
- मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के बाद योगी सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में योगी सरकार का पहला बजट(yogi government budget) पेश किया था.
- सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया.
- शिक्षा, पुलिस भर्ती, औद्योगिक विकास के क्षेत्र में सरकार ने बजट में काफी कुछ रखा है.
- वहीँ ऊर्जा स्रोत के लिए सरकार ने कई उपाय किये हैं.