हमीरपुर। हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान की रफ्तार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बाधित जरूर की है, लेकिन जागरूक मतदाताओं के कदम यह बारिश नहीं रोक पाई।

  • बारिश के बावजूद मतदाता छाता लेकर मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
  • निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
  • अपने मताधिकार का प्रयोग करने मॉडल बूथ श्री विद्या मंदिर में पहुंचे 65 वर्षीय अवस्थी कहते हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
  • आजादी के बाद से बुंदेलखंड का जिला हमीरपुर विकास से उपेक्षित रहा।
  • इस इलाके का जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया।
  • यमुना और बेतवा नदी पर पुल भी आजादी के 26 वर्ष बाद बने।
  • बाढ़ से बचाव के लिए योजनाएं तो बनी लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं हो सका।
  • रेलवे स्टेशन से मुख्यालय आज तक जुड़ा नहीं है, इसलिए अबकी बार जनता विकास कराने वाले को ही विधानसभा में आवाज बुलंद करने के लिए चुनेगी।

रिपोर्ट :- अमित शुक्ला

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें