उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उप चुनाव आयुक्त विजय देव और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी सोमवार को दौरे पर थे। कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ सभी ने बैठक की। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने और चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए उप चुनाव आयुक्त विजय देव, भारत निर्वाचन आयोग यूपी के सीईओ टी.वेक्टेश, एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी, मेरठ की डीएम बी चन्द्रकला सहित 9 जिलों के डीएम, आईजी, डीआईजी, एसएसपी व दो जिलों के मण्डल आयुक्त मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी।
देखिये एक्सक्लूसिव तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”42086″]
विकलांगों के लिए आयोग करेगा खास पहल
- प्रदेश में कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है।
- इसको लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
- आयोग ने साफ कर दिया कि चुनाव को प्रभावित करने वाले बाहुबालियों की खैर नहीं होगी और जेलों पर भी खास फोकस होगा।
- साथ ही विकलांगों के लिए भी आयोग इस बार अनोखी पहल करने जा रहा है।
- हालांकि चुनाव की तारीख पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं कहा, लेकिन हां इतना जरूर कह गए कि जल्द घोषणा होने वाली है।
- इस बैठक में सभी जिलों के डीएम-एसएसपी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें