उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही(monsoon session proceedings) बीते 11 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसके तहत सत्र के पहले दिन ही योगी सरकार ने अपना पहला बजट भी पेश किया था, इसी क्रम में गुरुवार से योगी सरकार ने अपने विभागों के बजट पेश करने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार 21 जुलाई को विधानसभा में विभागीय बजट पेश किये जाने हैं.
विपक्ष के हंगामे ने रोकी कार्रवाही:
- यूपी सीएम विधान सभा की आज की कार्रवाही में शामिल होने पहुंचे हैं.
- विपक्षी दलों की गैर मौजूदगी में विधानसभा की कार्रवाही शुरू हुई.
- विधान परिषद की कार्यवाई शुरू होते ही समाजवादी पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया.
- विधान परिषद में सरकार विरोधी नारे लगाए जाने लगे.
- सपा विधायकों ने वेल में धरना दिया.
- सपा विधायक बजट पर चर्चा का विरोध कर रहे हैं.
- शोर शराबे के बीच विधान परिषद की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की गई.
- कांग्रेस एमएलसी भी विधान परिषद में धरने पर बैठे हैं.
- सीएम योगी के भाषण के बाद से ही सदन में हंगामा हो रहा है.
- विपक्ष ने कल भी जमकर हंगामा किया था.
कल भी हुआ था हंगामा:
- वही मंगलवार से लगातार विरोध हो रहा है.
- कांग्रेस सपा और बसपा सदन में सरकार का विरोध कर रही हैं.
- विपक्ष ने सदन में वित्त विहीन शिक्षकों का मामला उठाया
- परिषद की कार्रवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
- विधान सभा मे बाढ़ पर हो रही चर्चा के दौरान भी हंगामा हुआ.
- विपक्ष ने सिल्ट सफाई में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया.
- नहरों में पानी पहुंचने के मुद्दे को भी विपक्ष ने उठाया.
- गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा भी विधान सभा मे उठा.
- सुरेश राणा ने सदन में सरकार का पक्ष रखा.
- उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का 89.84 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है.
- गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा भी विधान सभा मे उठा.
- नहरों में पानी पहुंचने के मुद्दे को भी विपक्ष ने उठाया
- वहीँ कांग्रेस ने विधान सभा से वाक आउट किया।
- काँग्रेस सदस्य गन्ना किसानों के समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
- कांग्रेस विधान मंडल दल ने 400 रुपये प्रति क्विन्टल MSP किये जाने का सवाल पूछा।