विपक्ष ने सरकार का विरोध करते हुए सदन (up assembly monsoon session) के सेंट्रल हाल को ही अपना सदन बना लिया था. वहां सभी विपक्षी दलों ने अपना अलग सदन चलाया था. इसको लेकर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. सत्ता पक्ष ने इसे आज मुद्दा बनाया है.
सदन ने उठाया दो सदन चलाने का मुद्दा:
- विधान सभा में विपक्ष के समानांतर सदन चलने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मुद्दा उठाया.
- भाजपा के विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष के सामने बात रखकर कार्यवाई करने की मांग की.
- भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने विपक्षो सदस्यों को दंडित करने की मांग की.
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्षी दलों के सदस्यों ने परम्पराओं को तोड़ा. - विधायक मथुरा पाल के निधन के मौके पाए सदन का बहिष्कार करना ठीक नहीं है.
समानांतर सदन चलाना विधान सभा की अवमानना
- विपक्ष ये नहीं बता पा रहा है कि कौन सी बात अमर्यादित है.
- उन्होंने कहा कि जनता ने चुनकर उन्हें भेजा है.
- जनता के साथ धोखा कर रहे हैं विपक्ष.
- विधान सभा में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का बयान आया है.
- समानांतर सदन चलाना विधान सभा की अवमानना है.
- विपक्षी सदस्यों पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए.
विधान सभा अध्यक्ष का बयान आया है कि समानांतर सदन चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है. न्याय का सिद्धांत ही है कि कोई भी फैसला करने से पहले विपक्षी सदस्यों को नोटिस भेजकर कारण पूछा जाएगा कि क्यों समानांतर सदन चलाया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें