लखनऊ. यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। चर्चा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन मौजूद हैं। सदन की कार्यवाही के दौरान आज भी माहौल गर्म रहा। विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर ही योगी सरकार को घेरने की तैयारी में दिखा।
रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर बोला हमला:
तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने योगी सरकार पर अपराध रोक पाने में असफल होने का आरोप लगाया. रामगोविंद चौधरी ने कई जिलों के आकंड़े दिखाए और कहा कि यूपी में योगी सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है. इसके अलावा आगरा और सहारनपुर जैसी घटनाओं को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया और कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं के द्वारा इस प्रकार की घटना को बढ़ावा दिया गया और सरकार उन्हें बचा रही है.
राजधानी की पुलिस पर भी जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में पुलिस अपराध नहीं रोक पा रही है तो पूरे प्रदेश में क्या हो सकता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
विपक्ष को मिला नया हथियार:
- योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में 31 मार्च, 2016 तक के फसली क़र्ज़ को माफ़ किया था, लेकिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में 31 दिसम्बर, 2016 की बात कही है।
- अभिभाषण के मुताबिक, 31 दिसम्बर, 2016 तक जिन किसानों ने क़र्ज़ लिया था उनका एक लाख रूपया सरकार माफ़ कर देगी।
किसने तैयार किया था गवर्नर का अभिभाषण
- गवर्नर के अभिभाषण में शासन के वरिष्ठ अधिकारी ख़ास भूमिका निभाते हैं।
- अभिभाषण को तैयार करने में हर विभाग से इनपुट लिया जाता है।
- सूत्रों की मानें तो, पिछली सरकार से शासन में तैनात अधिकारी इस हरकत को अंजाम दे सकते हैं।
आपराधिक छवि के लोग ठेकेदारी से नहीं जुड़ेंगे:
- बुधवार को यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपराधिक छवि के लोग ठेकेदारी से नहीं जुड़ेंगे।
- उन्होंने कहा कि, बिगड़ी हुई व्यवस्था में बेहतर काम करेंगे।
- हमारी सरकार पिछली बार से अच्छी व्यवस्था हमारी सरकार देगी।
- तटबंधों की मरम्मत के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सूबे में तटबंधों की मरम्मत का काम तेजी से हो रहा है।
- इससे पहले सदन में गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा हुई।
इसलिए ख़ास है ये विधानसभा सत्र
- मंगलवार को यूपी विधानसभा सत्र में GST बिल को पास कर दिया गया।
- GST बिल पास करने वाला 9वां राज्य बन गया है यूपी।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने GST को उद्योगपतियों और आम आदमी के लिए फायदेमंद बताया है।