उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही(monsoon session proceedings) बीते 11 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसके तहत सत्र के पहले दिन ही योगी सरकार ने अपना पहला बजट भी पेश किया था, इसी क्रम में गुरुवार से योगी सरकार ने अपने विभागों के बजट पेश करने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार 21 जुलाई को विधानसभा में विभागीय बजट पेश किये जाने हैं.
विपक्ष का सांकेतिक धरना:
- विपक्षी विधायक धरने पर बैठ गए हैं.
- विधानसभा में कार्रवाही का विरोध करने वाले विधायक मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं.
- चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने विपक्षी विधायकों का सांकेतिक धरना शुरू हुआ है.
- मुंह पर पट्टी बांधकर ये सभी विधायक विरोध कर रहे हैं.
[ultimate_gallery id=”92514″]
विपक्ष के हंगामे ने रोकी कार्रवाही:
- यूपी सीएम विधान सभा की आज की कार्रवाही में शामिल होने पहुंचे हैं.
- विपक्षी दलों की गैर मौजूदगी में विधानसभा की कार्रवाही शुरू हुई.
- विधान परिषद की कार्यवाई शुरू होते ही समाजवादी पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया.
- विधान परिषद में सरकार विरोधी नारे लगाए जाने लगे.
- सपा विधायकों ने वेल में धरना दिया.
- सपा विधायक बजट पर चर्चा का विरोध कर रहे हैं.
- शोर शराबे के बीच विधान परिषद की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की गई.
- कांग्रेस एमएलसी भी विधान परिषद में धरने पर बैठे हैं.
- सीएम योगी के भाषण के बाद से ही सदन में हंगामा हो रहा है.
- विपक्ष ने कल भी जमकर हंगामा किया था.