उत्तर प्रदेश विधानसभा में ग्रीष्मकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र के 5वें दिन सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों और हंगामों पर पलटवार किया.
स्कूल के बच्चों को दी जाती थी होमगार्ड जैसी युनिफोर्म-
- विधानसभा में चल रहे ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान आज सीएम योगी ने सदन में पूर्व की सपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
- उन्होंने कहा की पूर्व सरकार में स्कूल के बच्चों को होमगार्ड जैसी युनिफोर्म दी जाती थी.
- लेकिन हम बच्चों को नई युनिफोर्म, स्कूल बैग और जूते देंगे.
- साथ ही प्राथमिक स्कूलों के पाठ्यक्रम को भी बदला जायेगा.
- उन्होंने ये भी कहा की बच्चों का हक मारने की कोशिश करने वालों को बुक किया जाएगा.
- साथ ही स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकाने नही खुलने देंगे.
- सीएम ने कहा की हम आबकारी नीति को लागू कर रहे हैं.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को काशी और अयोध्या से जोड़ा जायेगा-
- सीएम ने सदन में कहा की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को काशी और अयोध्या से जोड़ेंगे.
- साथ ही एक्सप्रेस-वे के घोटाले बाजों को एक्सपोज़ भी किया जायेगा.
- विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की लखनऊ मेट्रो का उदघाटन हुआ लेकिन चली नही.
- उन्होंने कहा की हमने अयोध्या में नगर निगम बनाया.
- साथ ही वहां भगवान राम के आधुनिक म्यूजियम का निर्माण भी कराया जायेगा.
हर वर्ष होगी 30 हज़ार सिपाही और 2 हज़ार दरोगा की भर्ती-
- सीएम ने कहा बिना किसी भेदभाव के प्रदेश भर में 1.5 लाख पुलिस भर्तियाँ की जाएँगी.
- जिसके तहत 30 हज़ार सिपाहियों और 2 हज़ार दरोगाओं की भारती हर वर्ष की जाएगी.
- उन्होंने ये भी कहा पुलिस में भर्ती में लिखित परीक्षा की शुरुआत करायी जायेगी.
- सीएम योगी ने सदन में ये भी कहा की हर महीने 5.75 लाख आवास गरीबों क्षेत्रों के लिए ला रहे हैं.
- साथ ही साल 2019 तक प्रदेश के 27 लाख लोगों आवास देने की योजना तैयार की गई है.
- उन्हींने ये भी कहा की प्रदेश के सभी बड़े शहरों को वायुमार्ग से जोड़ा जाएगा.