उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने झाँसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट पर की कार्रवाई:
- यूपी एसटीएफ ने झाँसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
- एजेंट का नाम एजाज खान है, जो कि दिल्ली के कमला मार्केट का रहने वाला है।
- एजाज का काम आईएसआई एजेंट्स को पैसा पहुंचाता था।
- गिरफ़्तारी के बाद एटीएस और अन्य एजेंसियां एजाज से पूछताछ कर रही हैं।
- इस आईएसआई एजेंट की गिरफ़्तारी के बाद से सूबे सहित पूरे देश में मौजूद अन्य आईएसआई एजेंट्स के बारे में जानकारी मिल सकती है।
- गौतलब है कि, यूपी एसटीएफ को इस बात का इनपुट मिला था कि, पाकिस्तान से हवाला के जरिये यूपी के एक शख्स के पास पैसे पहुँच रहे हैं।
- पैसा यूपी से राजस्थान में गोवर्धन के खाते में जमा कराया जाता था।
- खाते में हर महीने 30 हजार रुपये जमा किये जाते थे।
- एजाज को यह पैसे जमालुद्दीन भेजता था।
- जिसके चलते जमालुद्दीन को 6 महीने से ट्रेस किया जा रहा था।
पहले भी पकड़ा जा चुका है आईएसआई एजेंट:
- गौरतलब है कि, यूपी एसटीएफ ने बीते 23 अगस्त को जमालुद्दीन को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
- जमालुद्दीन सूबे के गाजीपुर का रहने वाला है।
- सूत्रों के मुताबिक, जमालुद्दीन को सऊदी अरब के रास्ते पैसे उपलब्ध कराये जाते थे।
- जमालुद्दीन आईएसआई के लिए काम करने वालों को पैसे उपलब्ध कराना था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें