Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन मामले में महाराष्ट्र से तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

up-ats-arrested-3-more-accused-from-maharashtra-in-the-conversion-case

up-ats-arrested-3-more-accused-from-maharashtra-in-the-conversion-case

यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन मामले में महाराष्ट्र से तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के धर्म-परिवर्तन रोधी कानून के तहत लखनऊ में दर्ज FIR के सिलसिले में महाराष्ट्र के नागपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस बारे में बात करते हुए यूपी पुलिस के एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस की एक टीम ने राज्य के धर्म परिवर्तन मामले में महाराष्ट्र के नागपूर से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम प्रकाश कावरे, कौसर आलम और डॉ अरसलान है। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले, इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।”

इस गिरफ़्तारी के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार 17 जुलाई को बताया कि तीनों आरोपियों को नागपुर के गणेशपेठ इलाके से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आगे बताया कि तीनों आरोपी गणेशपेठ थाना क्षेत्र के हंसपुरी में छुपे हुए थे। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस एटीएस ने पिछले महीने भी 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और धर्म-परिवर्तन करने वाले राष्ट्रव्यापी गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया था। इस संबंध में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में राज्य के धर्म-परिवर्तन रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में लागू किया गया उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म-परिवर्तन निषेध अध्यादेश, 2020,  गैर-कानूनी धर्म परिवर्तन पर पाबंदी लगाता है और सिर्फ धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से किए गए विवाह को अमान्य ठहराता है। यह कानून 10 साल की कैद और 50 हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान करता है।

 

Related posts

आर्मी के जवानों ने मथुरा में किया वृक्षारोपण, लगाये 12,000 से ज्यादा पौधे

Ishaat zaidi
9 years ago

दलित किशोरी के साथ गैंगरेप का वीडियो वायरल!

Sudhir Kumar
8 years ago

मेरठ में पलायन का मामला आया सामने, पीड़ितों से मिलने पंहुचे सपा कार्यकर्ता

Short News
7 years ago
Exit mobile version