उत्तर प्रदेश की UP ATS की टीम ने लखीमपुर खीरी पुलिस की मदद से आज खालिस्तान आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों को आज देर रात लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि ये दोनों पंजाब पुलिस के वांछित अभियुक्तों हैं.
नाभा जेल से भागे थे दोनों अभियुक्त-
- UP ATS ने देर रात पटियाला की नाभा जेल से फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- ये दोनों अभियुक्त नवम्बर 2016 ने पंजाब के पटियाला स्थित नाभा जेल से फरार हुए थे.
- दोनों अभियुक्तों पर खालिस्तान आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा को असलहा सप्लाई करने एवं सहयोग देने का आरोप है.
- नाभा के प्रकरण में पंजाब पुलिस को इन दोनों अभियुक्तों की तलाश थी.
- अभियुक्त जितेन्द्र सिंह टोनी पुत्र बलदेव सिंह को लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
- टोनी पर मु0अ0सं0-142/06 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 307/ 392/ 223/ 224/ 120b /148/ 149/201/ 419/170 /171 में मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें : जल्द होगा लखनऊ और इलाहाबाद में एयरपोर्ट का विकास
- इसके साथ ही अभियुक्त सतनाम सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सिकंदरपुर लखीमपुर को भी ATS ने गिरफ्तार किया है.
- सतनाम सिंह को मुकंदपुर जिला नवाशहर पंजाब के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है.
- सतनाम पर मु0अ0सं0-44/17 के अंतर्गत धारा 121/121 A IPC 10/13 UA(P) ACT 25 Arms Act PS के तहत मुकदमा दर्ज है.
- गौरतलब हो की ATS द्वारा 16 अगस्त 2017 को बब्बर खालसा के अभियुक्त बलवंत सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था.
- उस दौरान बलवंत सिंह से की गई पूछताछ में ही अभियुक्त सतनाम सिंह का नाम सामने आया था.
- दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायलय से वारंट जारी था.
- यूपी एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक डीके पूरी तथा हृदेश कठेरिया के निर्देशन में टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.