बीते सोमवार 15 मई को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक आतंकी नासिर अहमद को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान आतंकी नासिर ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। गौरतलब है कि, नासिर को ख़ुफ़िया एजेंसियों के इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था।
आज यूपी ATS रिमांड पर लेगी नासिर को:
- सोमवार 15 मई को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एसएसबी ने एक आतंकी को पकड़ा था।
- जिसका इनपुट ख़ुफ़िया एजेंसी ने दिया था।
- गिरफ़्तारी के बाद से आतंकी नासिर कई महत्वपूर्ण बातों से पर्दा उठा चुका है।
- इसी क्रम में मंगलवार 16 मई को उत्तर प्रदेश ATS नासिर अहमद को रिमांड पर लेगी।
- आतंकी नासिर को भारत-नेपाल की सीमा सोनौली बॉर्डर से पकड़ा गया था।
ATS कड़ी सुरक्षा के बाद नासिर को कोर्ट में पेश करेगी:
- यूपी ATS मंगलवार को महाराजगंज से पकड़े गए आतंकी नासिर को कोर्ट में पेश करेगी।
- इस दौरान यूपी ATS कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आतंकी को पेश करेंगे।
- इसके साथ ही जिला सत्र न्यायालय और मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
- गौरतलब है कि, आतंकी नासिर मौजूदा समय में महराजगंज जेल में बंद है।
नेपाल में छुपे हो सकते हैं कई आतंकी:
- भारत-नेपाल सीमा से आतंकी नासिर के पकड़े जाने के बाद यूपी ATS कोर्ट में पेश करेगी।
- वहीँ सुरक्षा एजेंसियों का अंदेशा है कि, नेपाल में कई अन्य आतंकी भी छुपे हो सकते हैं।