सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न लगाने का भी आरोप।
भदोही। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के उम्भा गांव में पिछले वर्ष 17 जुलाई को हुए नरसंहार के मामले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने भदोही में गिरफ्तार कर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में नजर बंद कर दिया था। वही पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 100 अज्ञात और 22 लोगों के खिलाफ़ देर रात कोइरौना थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया। इसमें वाराणसी के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राजेश मिश्र और अजय राय का भी नाम शामिल है। पुलिस का आरोप है कि कोरोना संक्रमण काल में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने और कोविड- 19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन हुआ है।
#BREAKING #Bhadohi @INCUttarPradesh अध्यक्ष @AjayLalluINC सहित 22 लोगों पर FIR,धारा 188/269 IPC /51 आपदा प्रबंधन,100 अज्ञात लोगों पर भी FIR,@INCIndia नेता राजेश मिश्रा, @kashikirai पर भी FIR. सोनभद्र के उम्भा नरसंहार के बरसी में जाते वक्त भदोही पुलिस ने लिया था हिरासत में। pic.twitter.com/egGie6Agel
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 17, 2020
भदोही पुलिस ने गोपीगंज में लिया था हिरासत में।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गुरुवार को गोपीगंज में हिरासत में लिया गया था। वह अपने तीन साथियों के साथ लखनऊ से सोनभद्र के उम्भा जा रहे थे।वहां ‘उम्भा नरसंहार कांड’ की बरसी पर ‘बलिदान दिवस’ कार्यक्रम के तहत श्रद्धांजलि अर्पित करते। लल्लू की गिरफ्तारी की ख़बर लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा होने लगा।
सीता समाहित स्थल के गेस्ट हाउस में थे नजर बन्द,
भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटा कर धारा 144 के उल्लंघन और आपदा एक्ट के उल्लंघन पर दर्ज हुई FIR.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न लगाने का भी आरोप । @rajesh_inc @AjayLalluINC @kashikirai @INCUttarPradesh @INCIndia pic.twitter.com/5QVmmZxIYA— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 17, 2020
सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में किया गया था नज़रबन्द।
इस दौरान वाराणसी से दिग्गज कांग्रेस नेता अजय राय और राजेश मिश्र भी पहुँचने लगे। जिसकी वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं की भीड़ देख पुलिस ने लल्लू को सीतामढ़ी गेस्ट हाउस भेज दिया था।कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू और पार्टी नेताओं ने गिरफ्तारी के बाद सोनभद्र के उम्भा गांव में जमीनी विवाद में मारे गए आदिवासियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।पुलिस के मना करने पर वह सोनभद्र तो नहीं गए, लेकिन गेस्ट हाउस में ही उन्होंने सोनभद्र के उम्भा में जमीनी विवाद के दौरान मारे गए 10 मजदूरों का श्रद्धांजलि देते हुए बरसी मनाया.इस दौरान महामारी एक्ट का उल्लंघन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इसी को लेकर कोइरौना थाने में कांग्रेस अध्यक्ष समेत 122लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
#भदोही :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सोनभद्र जाने से रोकने पर @AjayLalluINC ने कार्यकर्ताओं के साथ रखा दो मिनिट का मौन।सोनभद्र के उम्भा में मृतक लोगो के लिए रखा मौन। श्रद्धा सुमन किये अर्पित। अब इलाहबाद की तरफ हुए रवाना।
सोनभद्र जाने से पुलिस ने रोका था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को। pic.twitter.com/x6iutaU5ka— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 16, 2020
मामले पर एसपी रामबदन सिंह ने दी जानकारी।
वही इस मामले पर एसपी ने बताया कि 122 लोगों के ऊपर कोइरौना थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है।क्योंकि धारा 144 लागू का उल्लंघन हुआ है।एसपी ने बताया कि लोगों की भीड़ जुटाने की मनाही है इसके बाद भी उन्होंने भीड़ इकट्ठा की।सोशल डिस्टेंसिंग न फॉलो करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि सीता समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देते समय काफी भीड़ जुटी थी।जिसको देखते हुए यह मामला दर्ज किया गया है।
इनपुट- अनन्तदेव पांडे