उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद पहली बार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 1 और 2 मई को लखनऊ के कन्वेन्शन सेंटर में चल रहा है। इस बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इस दौरान योगी सरकार की नीतियों और अभी तक किए गए कार्यों को लेकर बधाई भी दी गई।
बैठक में पेश होगा बीजेपी के भविष्य का रोडमैप :
- राजधानी में चल रहे बीजेपी के दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ किये।
- इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।
- पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक का मुख्य एजेंडा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश करना है।
- इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति का रोडमैप पेश किया जाएगा।
- जिसमें जल्द ही यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पर चर्चा होगी।
- यही नहीं इस बैठक में संगठन की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक होने और नए सदस्यों को जोड़ने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
- इसी संबंध में प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में कार्यसमिति को यादगार बनाने का मूलमंत्र दिया जायेगा।
500 से अधिक लोग बैठक में शामिल :
- इस दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के साथ,
- प्रदेश में निवास करने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश के स्थाई आमंत्रित सदस्य,
- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मीडिया विभाग, प्रदेश मोर्चा के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं
- क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों सहित लगभग 500 से अधिक लोग शामिल होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें