महिला आईपीएस को फटकार लगाकर सुर्खियों बटोरने वाले बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन अग्रवाल (radha mohan das agrawal) एक बार फिर चर्चा में हैं। डॉ. राधा मोहन अग्रवाल गोरखपुर के सदर क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं। सोमवार को डॉ. अग्रवाल संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे में मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाने जनता के बीच में गए थे।
क्या है पूरा मामला
- जनता से संवाद के दौरान डॉ. अग्रवाल से एक महिला ने अपनी समस्याएं बताईं।
- समस्याओं को सुनने के बाद डॉ. अग्रवाल ने महिला से पूछा ‘तुम्हारे कितने बच्चे हैं।’
- महिला ने जवाब देते हुए कहा ‘मेरे दो बच्चे हैं।’
- इस पर डॉ. अग्रवाल ने महिला से कहा ‘दोनों बच्चे एक बार में तो पैदा नहीं हो गए होंगे।’
- डॉ. अग्रवाल ने कहा ‘दोनों बच्चे एक-एक कर ही पैदा हुए होंगे।’ ऐसे ही विकास भी होगा।
- समस्याओं का निदान भी एक-एक कर ही होगा।
- सभी समस्याएं एकसाथ नहीं निपटाई जा सकती हैं।ये भी पढ़ें: वीडियो वायरल: महिला ने पीट पीट कर बेरहमी से की युवक की हत्या!
समाज को एकदिन में नहीं बदला जा सकता
- मीडिया से बात करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह संभव नहीं है कि पूरे समाज को एकदिन में बदला जा सके।
- इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहने की जरूरत है।
- कई बार जनता को कोई बात समझाने के लिए असामान्य तरीके अपनाने पड़ते हैं।
- राजनीति में कम्यूनिकेशन गैप कतई नहीं होना चाहिए।
- यदि ऐसा हुआ तो इसका दुष्परिणाम सीधे जनता को भुगतना होगा।
- जनता के बीच में जाकर उन्हीं की भाषा में संवाद करने से समस्याएं जल्दी हल होती हैं।
- मीडिया को हर बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।ये भी पढ़ें: जुलाई के बजाय सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव!
डॉ. अग्रवाल ने महिला आईपीएस को लगाई थी फटकार
- इससे पहले डॉ. अग्रवाल एक महिला आईपीएस को फटकार लगाकर सुर्खियों में आए थे।
- बीते दिनों, महिला आईपीएस चारु निगम और डॉ. अग्रवाल के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई थी।
- बीजेपी विधायक ने चारु निगम पर ग्रामीणों पर जान-बूझकर लाठीजार्च करने का आरोप लगाया था।
- काफी देर तक कहासुनी होने के बाद चारु निगम डॉ. अग्रवाल के सामने रोने लगी थीं।ये भी पढ़ें: शहर की गंदगी समेटे गोमती देख रही है ‘साफ़’ होने की राह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें