उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् इलाहाबाद ‘यूपी बोर्ड’ के सत्र 2017-18 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल ’10वीं’ एवं इंटर ’12वीं’ के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ‘up board 2018 examinations date of online registration’ की तिथि को बढ़ा कर 13 सितम्बर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : LIVE: लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन कार्यक्रम!
कई जिलों में आई बाढ़ के चलते बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तिथि-
- प्रदेश के 23 जनपदों में भीषण बाढ़ के चलते हालत काफी खराब हैं.
- ऐसे में बाढ़ को देखते हुए साल 2018 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा कर 13 सितम्बर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :लखनऊ मेट्रो पर पूर्व सीएम अखिलेश ने दिया बड़ा बयान
- जबकि स्कूलों में प्राचार्य बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं से अब 8 सितम्बर तक फीस ले सकते हैं.
- ये रजिस्ट्रेशन फीस कोषागार में 13 सितम्बर तक जमा की जा सकेगी.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ने से अब यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी.
- साथ ही इसके चलते बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी परीक्षार्थी ज्यादा से ज्यादा आवेदन कर पायेंगे.