यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। इसका असर नकलची छात्रों पर साफ नज़र आ रहा है। सिर्फ नकल के भरोसे परीक्षा पास करने की जुगत में बैठे परीक्षार्थियों द्वारा लगातार परीक्षाएं छोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं।
निरिक्षकों की कड़ाई के चलते नकलची गायब
- राजधानी लखनऊ में निरीक्षकों और बोर्ड की कड़ाई का असर दिख रहा है।
- बुधवार को हाईस्कूल कम्प्यूट और इंटमीडिएट में कृषि विज्ञान व मनोविज्ञान, शिक्षा-शास्त्र एंव तर्कशास्त्र का पेपर था।
- जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक इन परीक्षाओं में कुल 4280 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
- लेकिन बुधवार को दो पालियों में हुए परीक्षा में 133 परिक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
- वहीं परीक्षा के दौरान सचल दल ने 35 परीक्षा केंद्रों को निरीक्षित किया,
- इस दौरान कोई भी छात्र नकल करते नहीं पकड़ा गया।
- हालांकि इनमें ऐसे परीक्षार्थी ऐसे भी शामिल हैं, जो व्यक्तिगत कारणों से परीक्षा देने नहीं पहुंचें।