उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. आज शुक्रवार 7 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं का 19वां दिन है. इन परीक्षाओं में नक़ल पर लगाम लगाने तथा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 अप्रैल को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल को लेकर अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है. परीक्षाओं में नक़ल को लेकर 123 परीक्षा केन्द्रों पर कारवाई के निर्देश दिए हैं.
15 केन्द्रों की अलग-अलग परीक्षाएं रद्द-
- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के ख़ास निर्देश दिए गए थे.
- यही नही सीएम ने अपने निर्देश में ये भी कहा था कि नक़ल कराने वाले केन्द्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
- जिसके बाद अब बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है.
- इस दौरान इलाहाबाद में बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल को लेकर 123 परीक्षा केन्द्रों पर कार्रवाई की गई.
- यही नही प्रदेश भर में 15 केन्द्रों पर अलग-अलग परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
- साथ ही प्रदेश के 54 परीक्षा केन्द्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग भी कराइ जायेगी.
- इसके अलावा बोर्ड को प्रदेश के 54 केन्द्रों को डिबार करने की संस्तुतियां भी मिल गई है.