उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. ऐसे में अब बोर्ड कापियों के मूल्यांकन दौर शुरू हो चूका है. लेकिन कापियों के मूल्यांकन के दौरान परीक्षक 10 से 20 कापियां जांच कर केंद्र से भाग जाते हैं. जिससे बोर्ड कापियों का मूल्यांकन बेहद धीरी रफ़्तार से चल रहा है. परीक्षकों द्वारा 10 से 20 कापियां जांच कर केंद्र से भागने का मामला प्रकाश में आने के बाद DIOS ने कापियों की जांच को लेकर परीक्षकों को सख्त निर्देश दिए है. जिसके तहत एक परीक्षक को दिन में 50 कापियां जांचनी होंगी.
कापियां के मूल्यांकन का समय भी बढ़ाया गया-
- यूपी बोर्ड की कापियों को जांचने के मामले में DIOS ने परीक्षकों को सख्त निर्देश दिए.
- जिसके अंतर्गत एक परीक्षक को प्रतिदिन कम से कम 50 कापियों का मूल्यांकन करना होगा.
- यही नही dios ने कापियों के मूल्यांकन से समय भी वृद्धि की है.
- जिसके बाद परीक्षकों को अब दिन में एक घंटे और देर तक कापियों का मूल्यांकन करना होगा.
- गौरतलब हो की पहले कापियों के मूल्यांकन का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक था.
- लेकिन अब कापियों का मूल्यांकन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक करना होगा.
- गौरतलब हो की अभी भी लगभग 4 लाख बोर्ड कापियां जांच के लिए बाकी है.
- इन कापियों का मूल्यांकन 12 मई का पूरा किया जाना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें