यूपी में आगामी विधान सभा चुनाव 2017 अप्रैल में होंगे। इसकी तैयारियां अंदरूनी तौर पर दिल्ली में शुरू हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नोटबन्दी पर जनता के रुख को देखते हुए यूपी बीजेपी स्टेट यूनिट ने हाई-कमान को जल्द चुनाव कराने की सलाह दे दी है। यह भी माना जा रहा है कि सेना और नोटबन्दी की सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा उठाया जाये। यूपी बोर्ड भी इलेक्शन कमीशन को लिखित तौर पर बता चुका है कि हमारी परीक्षाएं 16 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी। इस तिथि का ऐलान भी हो गया है, इस हिसाब से जल्द ही आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होने के चलते अधिकारियों और शिक्षकों की ड्यूटी लगी रहेगी। इन परीक्षाओं के समाप्त होते ही चुनाव कराये जाने की उम्मीद है।
पीएम मोदी के गढ़ में गुजरात के सीएम बनाएंगे चुनावी रणनीति!
- आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है।
- सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों की नजर उत्तर प्रदेश पर है।
- क्योकि यह देश में सबसे बड़ा राज्य है और संसद तक का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है।
- अब ऐसे में ही चुनाव की रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी आगामी 10 दिसंबर को आएंगे।
- इस दौरान गुजरात के एक दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल होंगे।
- साथ ही गुजरती समाज द्वारा आयोजित 2 दिवसीय कार्यक्रम में अभिनेता व सांसद परेश रावल भी होंगे।
- कार्यक्रम का आयोजन अस्सी घाट पर किया जायेगा।