यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च यानी कल से शुरू हो रही हैं। दसवीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 1 अप्रैल और इंटरमीडिएट की 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच होंगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। सुबह 7:30 बजे से 10:45 बजे तक दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे के बीच परीक्षाएं होंगी। बता दें कि इस बार बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 34,04,715 और इंटरमीडिएट में 26,56,319 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों के 11413 केंद्रों पर होगा।
लखनऊ में 150 परीक्षा केंद्रों बनाएं गए
- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से लखनऊ में 150 केंद्रों पर शुरू होगी।
- हाईस्कूल का पहला पेपर प्रारंभिक हिंदी का है जिसकी परीक्षा सुबह 7:30 बजे होगी।
- वहीं इंटर में पहले दिन सुबह 7:30 सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी,
- जबकि दोपहर 2 से 5 बजे के बीच हिंदी की परीक्षा होगी।
- सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर इस बार ऑब्जर्वर भी रखे गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर कम पहुंचे प्रश्न पत्र
- राजधानी के पांच से अधिक केंद्रों पर प्रश्नपत्र कम पहुंचे की शिकायतें मिली हैं।
- इन परीक्षा केंद्रों की तरफ से लिखित शिकायत भेजी गई है।
- इनमें एपीसेन कॉलेज, पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल विकासनगर, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज,
- सेंटीनियल कॉलेज और जिला कारागार स्थित केंद्र शामिल है।
- इसमें कई में हिंदी के प्रश्नपत्र कम है जिसकी परीक्षा सबसे पहले होनी है।
समस्या होने पर करें फोन
- परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी है।
- कंट्रोल रूम के 0522-2254479 व डीआईओएस के मोबाइल नंबर 9454457262 पर संपर्क किया जा सकता है।
- डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 11 अतिसंवेदनशील और 28 संवेदनशील केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
- इन पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक तथा स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।
- वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं।
केंद्रों का दौरा आज रात
- यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर संवेदनशील केंद्रों पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है।
- डीआईओएस उमेश त्रिपाठी बुधवार रात इन केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लेंगे।
- त्रिपाठी ने बताया कि औचक निरीक्षण करेंगे ताकि परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की असलियत देखी जा सके।