उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत सोमवार 27 मार्च को बोर्ड परीक्षाओं का 11वां दिन है। जिसके तहत 11वें दिन हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
गाजीपुर में नकल:
- जिले के दुल्लहरपुर में DM ने कल्पनाथ इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के 2 कक्षों में सामूहिक नकल पकड़ी।
- जिसके बाद परीक्षा निरीक्षक समेत व्यवस्थापक पर FIR के आदेश दे दिए गए हैं।
गोंडा में मुन्नाभाई का लेडी वर्जन:
- गोंडा में खुद को अनुपस्थित दिखाकर छात्रा दूसरी छात्रा की परीक्षा दे रही थी।
- बीएसए ने नकल की फिक्सिंग को पकड़ा।
- मामला बालपुर क्षेत्र के एसएसबीबी इण्टर कॉलेज नकही का है।
- अधिकारी कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कार्यवाही में जुटे हैं।
नक़ल ही नक़ल:
- लखीमपुर खीरी में नक़ल विहीन परीक्षा सम्पन्न काराने के दावे पर प्रश्नचिन्ह लगे।
- मितौली तहसील के एक इंटर कालेज प्रशासन पर नक़ल कराने का आरोप लगाया गया।
- मेहनत कर के नम्बर लाने वाली छात्रा को नकल से परेशानी है।
- शिकायत करने पर छात्रा को मानशिक रूप से परेशान किया गया।
- छात्रा ऐसे माहौल में पेपर छोड़ने को मजबूर।
धरे गए मुन्नाभाई:
- संतकबीरनगर में परीक्षा के दौरान व्यवस्थापक ने एक मुन्नाभाई को पकड़ा।
- ललित कुमार की जगह आशुतोष नाम का लड़का हाइस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा दे रहा था।
- शक होने पर फ़र्ज़ी छात्र पकड़ में आया।
- कोतवाली खलीलाबाद शहर के हीरालाल इंटरकालेज का मामला है।
- बरेली यूपी बोर्ड परीक्षा का हाई स्कूल अंग्रेजी का पेपर आउट हुआ
- हाई स्कूल का अंग्रेजी का पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हुआ।
बलिया में अंग्रेजी का पेपर हुआ लीक:
- सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू हो चुकी है।
- जिसके तहत बलिया में हाईस्कूल का अंग्रेजी प्रश्न-पत्र परीक्षा से दो घंटे पहले लीक हो गया।
- इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री का नक़ल विहीन परीक्षा का दावा फेल होता नजर आ रहा है।
जमीन में नीचे बैठकर परीक्षा दे रहे हैं परीक्षार्थी:
- सोमवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू हो चुकी है।
- वहीँ सूबे के बलिया जिले के रसड़ा इलाके के स्व. धर्मदेव इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी जमीन में बैठकर परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षा प्रश्न-पत्र:
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाएं शुरूआत हो चुकी है।
- जिसके तहत सोमवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 11वां दिन है।
- इस दिन हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही है।
- साथ ही इंटरमीडिएट कक्षा के कृषि भौतिकी एवं जलवायु प्रश्न-पत्र और समाजशास्त्र की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
- इसके साथ ही इंटरमीडिएट के काष्ठ-शिल्प, ग्रंथशिल्प और सिलाई के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
- इसके साथ ही 2 बजे से सामान्य अधिकारिक विषय के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा होनी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें