उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत गुरुवार 30 मार्च को बोर्ड परीक्षाओं का 14वां दिन है। जिसके तहत 14वें दिन हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
बलरामपुर में सामूहिक नकल:
- जिले के इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है।
- छात्र की कॉपी छीनकर कक्ष निरीक्षक ने नकल कराई गयी।
- इतना ही नहीं विरोध करने पर छात्र व अभिभावक को धमकी दी गई।
- कंट्रोल रूम व केन्द्र व्यवस्थापक से शिकायत के तहत घंटों मिलाने के बाद भी योगी सरकार का हेल्पलाइन नंबर नहीं लगा।
- ये मामला बलरामपुर के एमपीपी इंटर कॉलेज का है,
- प्रथम पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी।
नकल पर नकेल नहीं:
- बदायूं में हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक नकल करा रहे थे।
- जिसके बाद 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
- अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला स्थित नगर पालिका इंटर कालेज में डीआईओएस ने छापेमारी की।
- सचल दल पहुंचा तो छह कमरों से परीक्षार्थियों ने क्वेश्चन बैंक के पन्ने फेंके।
- फर्जी कक्ष निरीक्षक भी मोबाईल से नकल कराता धरा गया।
- सभी कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ तहरीर दी गई और मुकदमा दर्ज किया गया।
- इसके साथ ही केंद्र पर परीक्षा रद्द करने की लिखापढ़ी की गयी।
- इलाहाबाद में नकल पर लगाम लगाने में अधिकारी फेल हुए।
- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में जमकर नकल हो रही है।
- गंगापार इलाके के कई परीक्षा केंद्रों में धड़ल्ले से नकल हो रही।
प्रतापगढ़ में परीक्षा निरस्त:
- जिले के सांगी पुर इलाके में स्थित कोटवा शुकुल पुर इन्टर कॉलेज की तीन विषयो की परीक्षा निरस्त।
- जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बृजेश मिश्र ने बताया, हाई स्कूल विज्ञान और कंप्यूटर विषय तथा इन्टर में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा निरस्त हो गयी है।
- निरस्त विषयो की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी।
- डी आई ओ एस के आक्रामक कार्यवाही से नक़ल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
परीक्षा प्रश्न-पत्र:
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत हो चुकी है।
- जिसके तहत गुरुवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 14वां दिन है।
- इस दिन हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही है।
- साथ ही इंटरमीडिएट कक्षा के उर्दू समेत देश की अन्य भाषाओँ की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
- इसके साथ ही इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान के प्रथम प्रश्न-पत्र और औद्योगिक संगठन की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।