उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत शुक्रवार 31 मार्च को बोर्ड परीक्षाओं का 15वां दिन है। जिसके तहत 15वें दिन हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
नक़ल पर नकेल का प्रयास जारी:
- राजरानी इंटर कालेज बहोरनपुरा के खिलाफ नकल कराने की आशंका पर एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए
- बताया जा रहा है कि, परीक्षा के समय स्कूल का गेट बंद था।
अधिकारी लगा रहे हैं पलीता:
- सन्तकबीरनगर में सीएम आदित्यनाथ योगी के नक़ल को रोकने के प्रयास में अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं।
- स्टेटिक मजिस्ट्रेट ही नक़ल करवाने के लिए स्कूल प्रबंधक से रिश्वत ले रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
- मामला ज़िले के रमवापुर सरकारी इंटर कालेज का है।
- जहाँ के प्रबंधक नरेश चौधरी से राजकुमार नाम का स्टेटिक मजिस्ट्रेट का बाबू रिश्वत ले रहा था।
- कासगंज में इंटर की परीक्षा के दौरान प्रथम की जगह द्वितीय पेपर खोल दिया गया।
- जिसके बाद श्रीमती बेदवती इंटर काँलेज बिलोटी पटियाली पर डीआईओएस ने कार्रवाई की है।
- साथ ही प्रथम पेपर निरस्त कर दिया गया है, पहला पेपर अब शनिवार 1 अप्रैल को किया जायेगा।
परीक्षा प्रश्न-पत्र:
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत हो चुकी है।
- जिसके तहत शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 15वां दिन है।
- इस दिन हाई स्कूल के संस्कृत, पाली, अरबी, फ़ारसी विषयों की परीक्षा हो रही है।
- साथ ही इंटरमीडिएट कक्षा के चित्रकला और रंजनकला के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
- इसके साथ ही इंटरमीडिएट के कृषि जंतु विज्ञान के अष्टम प्रश्न-पत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।