उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षा चल रही है। बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल की खबर आय दिन देखने सुनने को मिल रही है। नकल पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए पहले से चुनौती का सबब बना हुआ है। ऐसे में अब परीक्षा में पर्चा लीक की घटना सामने निकलकर आ रही है। आज परीक्षा के 16वें दिन एक कॉलेज में हुआ पर्चा लीक।
बॉयोलॉजी का पेपर हुआ लीक:
- परीक्षा के आज 16नें दिन एक कॉलेज से पर्चा लीक का मामला प्रकाश में आया।
- पर्चा लीक की घटना यूपी के कन्नौज से आई है।
- यहां गुरसहायगंज के गुरु कृपा इंटर कॉलेज में बॉयोलॉजी का पेपर लीक हो गया है।
- आज प्रथम पाली में लीक हुआ दूसरी पाली का पेपर, शिक्षकों ने खोल दिया दूसरी पाली का पेपर।
- घटना के सामने आने के बाद बताया जा रहा है कि कक्ष निरीक्षकों ने गलती से खोल दी सील पर्चे की पैकेट।
- सूचना है कि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
- इसके साथ ही पूरे घटना के जांच के आदेश दे दिए गये हैं।
सवालों के घेरे में व्यवस्था:
- यूपी में परीक्षाओं में व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल।
- इस परीक्षा में पहले ही कई जिलों से नकल और सामूहिक नकल की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
- जिसपर योगी सरकार सख्ती दिखाते हुए कई छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों के साथ स्कूलों पर कार्रवाई की थी।
- लेकिन अब पर्चा लीक की घटना एक बार पूरे व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।