लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज ने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 27 जून को जारी करेगा इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा| प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई हाईस्कूल की परीक्षा कुल 12 कार्य दिवसों में 03 को समाप्त हुई। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों 6 मार्च को समाप्त हुईं थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति के बाद 16 मार्च से मूल्यांकन प्रारम्भ हुआ। परन्तु कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था। हालांकि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद यूपीएमएसपी ने मूल्यांकन कार्य को फिर से शुरू कर दिया।

A systematic way is being exam in the entire state Dinesh Sharma
 Dinesh Sharma

5 मई से 20 जिलों में मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया|

उन्होंने बताया कि 5 मई, 2020 से उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया। मूल्यांकन कार्य तेजी से करने के लिए 2811 मूल्यांकन केंद्र बनाए थे। जिन्हें ग्रीन जोन के रूप में चिह्नित किया गया है। इसी तरह रेड जोन वाले जिलों में मूल्यांकन कार्य 19 मई, 2020 को शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इंटरमीडिएट की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है।

up board result
up board result

परीक्षा परिणाम 27 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा|

2811 मूल्यांकन केन्द्र पर हाईस्कूल में 92,570 तथा इंटरमीडिएट 54,185 कुल 1,46,755 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते विषम परिस्थितियों में भी शासन एवं परिषद के अधिकारियों, जिला स्तरीय शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए मूल्यांकन कार्य को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम 27 जून को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें