उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज हो जायेगा। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा जारी किया जायेगा। इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 60 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 60 लाख परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज होगा। इस बार इंटर मीडिएट की परीक्षा में 30,71,892 छात्र सम्मलित हुए थे। 2016 के लिए अपने परिणामों की जांच करने के लिए उनके रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और आसान जन्म तिथि अपने पास जरुर रखें।

रिजल्ट अगले पेज पर देखने के लिये यहाँ क्लिक करें

  • हाई स्कूल में इस वर्ष 87.66% रहा
  • हाई स्कूल में सौम्या पटेल ( 98.67)-चंदौली और इंटरमीडिएट में साक्षी वर्मा(98.20)- बाराबंकी ने टॉप किया!
  • इंटरमीडिएट में 88.10 प्रतिशत रेगुलर और 85.83 प्रतिशत प्राइवेट विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की 
  • परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी!
  • लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रतिशत रहा ज्यादा
  • 91.11 प्रतिशत लडकियाँ पास हुई, 84.82 प्रतिशत लड़के हुए पास
  • हाईस्कूल में इकरा उमरा महमूद ने 98.16 प्रतिशत के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
  • निशा साहू ने 97.83 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया 
  • इंटरमीडिएट में 92.48 और 84.35 प्रतिशत लड़के हुए पास
  • कुल 87.99 प्रतिशत इंटरमीडिएट में छात्र हुए पास
  • इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण हुए छात्रों में बस्ती जिला सबसे ज्यादा और चंदौली सबसे प्रतिशत कम रहा
  • जिलों की लिस्ट में हाई स्कूल में आजमगढ़ सबसे ऊपर और बाँदा सबसे नीचे
  • इंटरमीडिएट में सोनाली वर्मा ने 490 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया 
  • इस बार जेल में रहकर परीक्षा देने वाले परिक्षात्रियों की संख्या 134 रही जिसमे 125 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं 
  • कानपुर की शिवानी ने इंटरमीडिएट में तृतीय स्थान प्राप्त किया
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें