यूपी बोर्ड(up board) परीक्षा 2017 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी देवी, श्रुति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, नवनीत तीसरे स्थान पर हैं। वहीं प्रियांशी तिवारी ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर इंटरमीडिएट में टॉप किया है।
टॉप 10 में भी लड़कियां आगे:
- हाईस्कूल में 10 में से 8 टॉप 10 की लिस्ट में काबिज हैं.
- जबकि केवल 2 लड़के ही टॉप 10 की लिस्ट में हैं.
- वहीँ इंटरमीडिएट में 10 से 7 ने टॉप 10 में जगह बनाई है.
- वहीँ केवल 3 लड़के टॉप 10 की लिस्ट में हैं.
- हाईस्कूल और इंटर में दोनों टॉपर फतेहपुर के ही हैं.
- बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 81.18 और इंटर में 82.62 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए है.
- पिछली बार हाईस्कूल में टोटल 87.66 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे.
- इनमें लड़कियों ने 91.11 परसेंट के साथ बाजी मारी थी.
- जबकि 84.22 परसेंट लड़के पास हुए थे.
- इंटर में टोटल 87.99स्टूडेंट्स पास हुए थे.
- इनमे लदकियों का पासिंग परसेंटेज 92.48 और लड़के 84.35 परसेंट पास हुए थे.
सुबह से छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी. यूपी बोर्ड (up board) रिजल्ट आने के बाद परिणाम देखने के लिए उनकी बेचैनी बढ़ती जा रही थी. पास होने वाले छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं. वहीँ इंटरमीडिएट की टॉपर प्रियांशी ने कहा कि सही मार्गदर्शन के कारण ये सफलता मिल पायी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें