उत्तर प्रदेश में आतंकवादी भगवा भेष में हमला कर सकते हैं। इसका सनसनीखेज खुलासा होने के बाद से प्रदेश में पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस और आतंकविरोधी एजेंसियां भी अलर्ट हैं, जो तमाम सूचनाएं जुटाने में जुटी हैं। इसी बीच यूपी एटीएस ने दबिश के दौरान दो संदिग्धों को धर-दबोचने के साथ रिमांड पर लिया है। जहां इन संदिग्धों ने यूपी हमले को लेकर सनसनीखेज खुलासे किये हैं।
जालंधर में रची जा रही थी यूपी को दहलाने की साजिश :
- यूपी एटीएस ने एहतेशाम और फैजान नामक दो संदिग्धों को रिमांड पर लिया है।
- एटीएस के गहन पूछताछ के बाद इन दोनों संदिग्धों ने बड़ा कबूलनामा किया है।
- संदिग्धों ने खुलासा करते हुए बताया कि यूपी को दहलाने की बड़ी साजिश जालंधर में रची जा रही थी।
- आतंकी बिजनौर माड्यूल के साथ धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वाले थे।
- इन संदिग्धों के मुताबिक जालंधर बना था बिजनौर माड्यूल के आतंकियों का बेस कैंप।
26 फरवरी को हुई थी आतंकयों की मीटिंग :
- एहतेशाम और फैजान नाम के ये दोनों संदिग्धों ने खुलासा करते हुए कहा कि 26 फरवरी को जालंधर में एक मीटिंग हुई थी।
- इस मीटिंग के दौरान यूपी में बम बनाकर सूबे के कई महत्वपूर्ण जगहों पर धमाका कर दहशत फैलाने की मंशा थी।
- आपको बता दें कि बीते मार्च में लखनऊ के ठाकुरगंज में सैफुल्ला मुठभेड़ के बाद यूपी को दहलाने की एक और साजिश नाकाम हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें