Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उपचुनाव: गोरखपुर और फूलपुर सीट पर वोटिंग शुरू

up by election 2018 live

up by election 2018 live

उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इन दोनों सीटों पर रविवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है। फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के बीच मुकाबला माना जा रहा है। जबकि कांग्रेस के मनीष मिश्रा और बाहुबली अतीक अहमद निर्दलीय मैदान में हैं।

गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और कांग्रेस की सुरहिता करीम मैदान में है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फूलपुर सीट से पिछले साल इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में दोनों बीजेपी के दिग्गज नेताओं की की प्रतिष्ठा दांव पर है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के अलावा बिहार के अररिया में लोकसभा उपचुनाव और जहानाबाद में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

गोरखपुर सीट बीजेपी के लिए, विशेष कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए नाक का सवाल है। योगी यहां से 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं। इससे पहले उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ 3 बार संसद में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दूसरी ओर, कभी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को संसद में भेजने वाली फूलपुर की जनता ने 2014 में बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य को संसद पहुंचाया था।

वहीं अररिया में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। राय पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। दरअसल राय ने कहा था कि अगर आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम यहां से चुनाव जीत गए तो अररिया आईएस का हब बन जाएगा।

चुनाव मैदान में गोरखपुर में कुल 10 फूलपुर में 22 उम्मीदवार

गोरखपुर में कुल 10 जबकि फूलपुर में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें आती हैं। यहां उपचुनाव के लिए 970 मतदान केंद्र और 2141 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वहीं फूलपुर में इलाहाबाद जिले की कुल 5 विधानसभा सीटें हैं, जहां 793 मतदान केंद्रों और 2059 मतदेय स्थलों पर वोटिंग कराई जाएगी। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट के 45 मतदान केंद्र और 95 मतदेय स्थल कौशांबी जिले में आते हैं। चुनाव के लिए 65 कंपनी केंद्रीय पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के जवानों की भी अलग से तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें- योगी को सीएम और केशव को डिप्टी सीएम बनाने का रिटर्न गिफ्ट देगी जनता

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को डीजीपी ने दिए टिप्स

Related posts

वीडियो: एसबीआई की मुख्य शाखा में हुई मॉक ड्रिल!

Sudhir Kumar
7 years ago

भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्य टीम पहुंची लखनऊ

Desk
3 years ago

चुनाव से पहले बसपा को हसन बंधुओं का ‘डबल झटका’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version