उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता सीएम अखिलेश करेंगे।
10.30 बजे शुरू होगी बैठक:
- यूपी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
- जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
- बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।
- कैबिनेट की बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल किया गया है।
ये प्रस्ताव हैं प्रतीक्षारत:
- केजीएमयू के ट्रॉमा सेण्टर के ऊपर दो अतिरिक्त तलों के निर्माण प्रस्ताव पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है।
- इसके अलावा बब्बर शेरों के लिए प्रजनन केन्द्र और इटावा स्थित लायन सफारी पार्क में विजिटर फैसिलिटेशन सेन्टर को मंजूरी मिल सकती है।
- गोमती नगर के विजयन्तखण्ड में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के निर्माण प्रस्ताव भी कैबिनेट के एजेंडे में है।
- इसके अतिरिक्त सीतापुर में आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पार्क की स्थापना का प्रस्ताव भी प्रतीक्षारत है।
- बैठक में शासकीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज प्रणाली के मसौदे पर भी मुहर लग सकती है।
- इसके साथ ही जनपद बस्ती में बस्ती विकास क्षेत्र/ बस्ती विकास प्राधिकरण के गठन के सम्बन्ध में भी चर्चा की जा सकती है।
- यूपी समूह ‘ग’ और समूह ‘घ’ के पदों पर तैनात डेली वेजेज मजदूरों, संविदाकर्मियों को विनियमितीकरण का तोहफा भी सरकार दे सकती है।
- इसके अतिरिक्त माध्यमिक विद्यालयों के अंशकालिक शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन मानदेय प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
- बैठक में फैजाबाद, हमीरपुर और हरदोई बस स्टेशन की नजूल भूमि परिवहन विभाग को दी जा सकती है।
- मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली सहायता धनराशि को सरकार बढ़ा सकती है।
- उ.प्र. राज्य युवा नीति, 2016, उ.प्र. पशु संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिये तैयार नीति-2016 पर भी चर्चा हो सकती है।
- जौनपुर में 400 के.वी. उपकेन्द्र, के निर्माण के सम्बन्ध में भी चर्चा की जाएगी।
- बैठक में इटावा की जसवंतनगर नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है।
- इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद भरथना, इटावा की सीमा विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है।
- बैठक में बाराबंकी की ग्राम पंचायत बेलहरा को नगर पंचायत बनाने पर भी विचार किया जा सकता है।