उत्तर प्रदेश की राजनीति में जनता ने अभी तक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का ही परिवारवाद देखा है। परन्तु सपा के ही कद्दावर नेता आज़म खां ने भी अपने बेटे को राजनीति में लॉन्च कर दिया है।
मुलायम के बाद पार्टी के दूसरे नेता :
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद आज़म पार्टी के दूसरे बड़े नेता है जिन्होंने राजनीति में परिवार को उतारा है।
- आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म के छोटे बेटे है जो एमटेक की डिग्री प्राप्त कर चुके है।
- उन्होंने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को बढाने के उद्देश्य से राजनीति में करियर बनाने का फैसला किया।
- आजम खान की पत्नी डॉ. तरजीन फातिमा भी समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद हैं।
- सूत्रों से खबर है कि आजम अपने बेटे अब्दुल्ला को रामपुर की स्वार सीट से टिकट दिलाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े : बवाल के बाद बीएचयू हॉस्टल की तलाशी में मिले ‘पेट्रोल बम’!
बेटे के सामने दी गालियां :
- बीते दिन बेटे को लॉन्च करने के दौरान एक पत्रकार ने आजम का नाम दिल्ली के कोठा किंग आफाक से जोड़ दिया।
- इसके बाद आजम अपना आपा खो बैठे और मंच से ही मीडिया को खूब अपशब्द कहने लगे।
- अपने बेटे के सामने ही उन्होंने ऐसे अपशब्द कहे जिन्हें बताया भी नहीं जा सकता है।
- आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही आज़म ने समाजवादी पार्टी की तुलना डूबते जहाज से की थी।
- अब वे खुद उसी डूबते हुए जहाज पर परिवार संग सवार हो चुके है।
यह भी पढ़े : आईएएस अधिकारी का खुलासा, ‘यूपी में डीएम बनने के लिए देने पड़ते हैं 70 लाख रुपये’!