भारतीय प्रशासनिक सेवा के यूपी कैडर के पांच आईएएस (five IAS) अधिकारी सोमवार को सेवानिवृत हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत होने पर कार्यालय में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां कर्मचारी अपने अधियकारियों को भावभीनी विदाई देंगे।
ठेकेदारों को नहीं मिला सामान तो कैसे हो काम, प्रदर्शन!
ये हो रहे सेवानिवृत
- यूपी का कैडर के जो 5 आईएएस अधिकारी आज रिटायर हो रहे हैं इनमें वर्ष 1999 बैच के आईएएस अधिकारी व मनोरंजन कर आयुक्त श्रद्धा मिश्रा हैं।
- वहीं 2001 बैच के आईएएस उत्तराखंड में तैनात वीके शर्मा।
वीडियो: पासपोर्ट कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल!
- 2002 बैच के आईएएस एमडी वीरेश्वर सिंह विशेष सचिव आवास हरि कांत त्रिपाठी।
- इसके अलावा एनएचएम के एडिशनल MD निखिल चंद्र शुक्ला शामिल है।
- इन (five IAS) सभी को आज विदाई जी जा रही है।
तमंचे की नोक पर 5 युवकों ने महिला से किया गैंगरेप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें