भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी। इस दौरान यूपी कांग्रेस के नए चीफ राज बब्बर वाराणसी पहुंचे।
2 अगस्त को सोनिया गाँधी करेंगी रोड शो:
- कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी 2 अगस्त को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगी।
- रोड शो के दौरान सोनिया गाँधी पीएम के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को देखेंगी, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उसे मुद्दा बनाया जा सके।
- वहीँ पार्टी कार्यकर्ता सोनिया गाँधी के रोड शो को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।
- कांग्रेस कार्यकर्ता विकास कार्यों की जानकारी हेतु आम जनता के बीच जा कर उनसे बातचीत कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्षा के कार्यक्रम:
- अपने वाराणसी दौरे के दौरान सोनिया गाँधी पीएम के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेंगी।
- वो इस दौरान ये भी देखेंगी कि, पीएम ने जो वादे किये थे, वो पूरे भी हो रहे हैं या नहीं।
- वहीँ कांग्रेस विधायक अजय राय ने कहा कि, हम लोगों ने सोनिया गाँधी से निवेदन किया गया था, इसलिए वो यहाँ आ रही है और बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन करेंगी।
- गौरतलब है कि, 2014 के चुनाव के बाद से कांग्रेस देश में अपना अस्तित्व खो चुकी है, इसी बीच यूपी में कांग्रेस की नयी टीम भेजकर कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश की गयी है।
- इसलिए कांग्रेस अध्यक्षा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचकर उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों की समीक्षा कर उसे यूपी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करेंगी।
भाजपा ने अमेठी और रायबरेली का पिछले 40 सालों का हिसाब माँगा:
- वाराणसी के दौरे पर जा रहीं सोनिया गाँधी पर भाजपा ने निशाना साधते हुए अमेठी और रायबरेली के पिछले 40 सालों का हिसाब माँगा है।
- भाजपा के स्थानीय नेताओं ने कहा है कि, सोनिया गाँधी के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें