उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंच गए है। उनका काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचेगा। योगी आदित्यनाथ 25 व 26 मार्च को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रविवार को बाबा गंभीरनाथ की पुण्य तिथि में शामिल हुए। साथ ही बीजेपी दफ्तर भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पुण्यतिथि के शताब्दी कार्यक्रम में योगी का संबोधन
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार को दिग्विजय सभागार पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने बाबा गंभीरनाथ की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित किया।
- उन्होंने कहा कि सौ साल पूर्व बाबा जी ने अपने शरीर को शांत किया था।
- सीएम ने कहा, सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में काम किया जायेगा।
- यहाँ आकर मुझे बोलने का अवसर मिला, इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
- उन्होंने कहा, हम बाबा गंभीरनाथ को आज भी याद करते हैं।
- सीएम ने कहा भारत के संतो की विशिष्ट परम्परा और उनका ज्ञान अपने आप में महत्व रखता है।
- आध्यात्म के कारण आज दुनिया में भारत की अलग पहचान है।
बीजेपी दफ्तर में सीएम योगी का संबोधन
- सीएम योगी ने यहां यूपी की इस बड़ी जीत का श्रेय यूपी की जनता को दिया।
- उन्होंने कहा कि अब पार्टी की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है।
- हमें अपनी कमियों को दूर कर बेहतर प्रयास करना होगा।
- स्वच्छता के लिए प्रयास जारी है।
- 5 दिनों में जो भी अवसर मिला, हमने प्रयास किया है।
- उन्होंने कहा, हमनें निर्देश दिया है कि आप काम करें, ड्यूटी करें और ईमानदारी से करें।
- उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडे यूपी छोड़ दें।
- साथ ही बताया कि अभी हम कचरा साफ करने में जुटे हुए हैं।
- गोरखपुर के अलावा अन्य जगहों पर भी बिजली व्यवस्था में बदलाव दिखाई देगा।
- उन्होंने कहा कि 18 से 20 घंटे काम करने वाले साथ रहें वरना चले जाएँ।
- उन्होंने कहा, समीक्षा बैठकों में हम जनप्रतिनिधि से मिलेंगे, कार्यों की जानकारी लेंगे।
- पिछड़ी बस्तियों में भी हम कार्यक्रम आयोजित करेंगे, वहां जायेंगे।
- हमें धूप, सर्दी, बरसात की परवाह नहीं करनी है।
- जनता के प्रति जवाबदेही है और उसका निर्वहन करें।
- आपको विश्वास के साथ कह सकता हूँ, शासन कैसा होना चाहिए, ये आपको दिखाई देगा।
- हम यूपी के मिथक को तोड़ेंगे।
- जहाँ अपराध मुक्त राज्य हो, वो उत्तर प्रदेश होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें