उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने आज देश की राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय कृषि सचिव एस. के. पटनायक से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान मुख्य सचिव ने केन्द्रीय कृषि सचिव को सूबे में सूखे के हालातों के बारे में बताया। मुख्य सचिव ने सूखे की मार झेल रहे बुन्देलखण्ड के हालात पर भी चर्चा की। सचिव आलोक रंजन ने बताया कि बुंदेलखण्ड में हालात सामान्य हैं, और क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं है। जहां भी जरूरत है राज्य सरकार लोगों तक मदद पहुंचा रही है। आलोक रंजन ने बताया कि यूपी सरकार सूखे पर काम कर रही है, और इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई जारी है। आलोक रंजन ने कहा कि हमें पीने के पानी की नहीं बल्कि टैंकर्स की जरूरत है जिससे इन जगहों पर आसानी से पानी पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि केन्द्र को 10 हजार टैंकर्स उपलब्ध कराने चाहिए।
मुख्य सचिव की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी सीएम अखिलेश यादव के बीच होने वाली मीटिंग को लेकर भी चर्चा हुई। आलोक रंजन ने केन्द्रीय कृषि सचिव से प्रदेश के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में दिये जाने वाले बजट की बकाया राशि की भी मांग की। मुख्य सचिव ने केन्द्र से उत्तर प्रदेश के सूखा प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए 1600 करोड़ रूपये की मांग की।