नगर निगम चुनाव से पहले 16 नगर निगम , 199 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है.
अरक्षित सीटों की सूची इस प्रकार है:
- मेयर पद के लिए आरक्षण जारी की जा चुकी है.
- लखनऊ मेयर सीट महिला आरक्षित रखी गई है.
- मथुरा-वृंदावन अनुसूचित जाति रखी गई है
- मेरठ नगर निगम अनुसूचित जाति महिला रखी गई है
- फिरोजाबाद पिछड़ा वर्ग महिला रखी गई है
- सहारनपुर पिछड़ा वर्ग रखी गई है
- वाराणसी पिछड़ा वर्ग महिला रखी गई है
- गोरखपुर पिछड़ा वर्ग रखी गई है
- कानपूर नगर महिला आरक्षित रखी गई है
- गाजियाबाद महिला आरक्षित रखी गई है
- आगरा अनारक्षित रखी गई है
- इलाहाबाद अनारक्षित रखी गई है
- बरेली,मुरादाबाद,अलीगढ़,झांसी,फैजाबाद अनारक्षित है.
भाजपा बना रही है रणनीति:
- पिछले नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 110 वार्डों में 48 पर विजय हासिल की थी.
- अरक्षण तय होने के बाद मौजूदा समय में सिर्फ 35 वार्ड ही बचे हैं जहां ऐसे बचे हैं.
- जहां भाजपा के निवर्तमान पार्षद या उनकी पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं.
- इसे बचाने के लिए भाजपा पार्षद दल नेता रमेश कपूर बाबा के नेतृत्व में 21 पार्षदों का दल गृहमंत्री से मिला.
- उनको बताया कि प्रदेश में बसपा व सपा की सरकार के दौरान भाजपा पार्षदों ने संघर्ष करके जमीन पर कार्य किया.
- वर्ष 2014 में लखनऊ से कोई विधायक नहीं था.
- संसदीय सीट पर असली कमान बूथ स्तर पर पार्षदों ने संभली थी और अभूतपूर्व सफलता मिली.
- आंदोलन व धरना-प्रदर्शन कर पार्टी को आगे बढ़ाया.
- परिवर्तन यात्रा व परिवर्तन रैली लखनऊ के पार्षदों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.