उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है. पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न होगा. वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई है. वहीँ कई लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में न होने से नाराजगी दिखाई दी है.

कई जगहों पर बवाल की ख़बरें:


  • शाहजहांपुर
  • तक्षशिला स्कूल के पोलिंग बूथ पर फायरिंग,3 युवकों पर बूथ के बाहर फायरिंग का आरोप,मौके पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स पहुंचा,सदर बाजार कोतवाली इलाके की घटना 
  • इलाहाबाद
  • फर्जी मतदान करने के आरोप में 10 लोग पुलिस हिरासत में,फर्जी आधार कार्ड से मतदान करने का लोगों पर आरोप,मेजा तहसील के नगर पंचायत सिरसा का मामला 
  • इटावा
  • सपा प्रत्याशी नन्हें ठाकुर गिरफ्तार,सपा सभासद प्रत्याशी ने अपने पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों को धमकाया,कटरा बलसिंह इलाके के वार्ड नम्बर 11 का मामला,कोतवाली पुलिस ने नन्हे ठाकुर को किया गिरफ्तार
  • गाजियाबाद
  • युवक हिरासत में,5 युवक फर्जी वोटिंग की शिकायत पर हिरासत में,वसुंधरा वार्ड-36, 74 और 54 बूथ से युवक हिरासत में
  • मैनपुरी
  • पर्चे बाटने का आरोप,धार्मिक आधार पर पर्चे बाटकर वोट करने की अपील,स्थानीय लोगों ने पुलिस से की मामले की शिकायत,भोगांव नगर पंचायत का मामला
  • इलाहाबाद
  • एजेंटों में नोंकझोंक,फूलपुर के जमीलाबाद में एजेन्टों के बीच नोंकझोंक,राजकीय विद्यालय के बूथ नम्बर 14 पर नोंकझोंक,पुलिस ने एजेन्टों को हटाकर मामला किया शान्त 
  • लखनऊ
  • चंद्रभानु गुप्तनगर वार्ड-46 में फर्जी वोटिंग की शिकायत,फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर दो पक्षों में मारपीट,ब्लूमिंग फ्लावर स्कूल मतदान केंद्र के बाहर मारपीट
  • गाजियाबाद
  • लिस्ट में भारी गड़बड़ी,वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी,8 माह की बच्ची के नाम पर भी बनाया वोट
  • बांदा
  • सपा प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां,बैनर और झंडा लगी गाड़ी से पहुंचे मतदान स्थल
  • सुल्तानपुर
  • लिस्ट से नाम गायब,वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर भड़की मतदाता,प्रेक्षक से की शिकायत
  • अलीगढ़
  • फर्जी मतदान को लेकर दो समुदायों में झड़प,पथराव,पोलिंग बूथ के पास दो समुदायों के लोगों में पथराव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें