उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था. शाम 5 बजे निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी लाइन लगी हुई है. निर्वाचन अधिकारी एस के अग्रवाल ने कहा कि अंतिम आंकड़े दो घंटे में मिलेंगे. उन्होंने अनुमान जताया कि 53% के करीब रहा.
11 नगर पालिका चेयरमैन निर्विरोध निर्वाचित:
- निर्वाचन अधिकारी एस के अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की.
- उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत 53 फीसदी से अधिक रहने का अनुमान है.
- इस बार पहली केंद्रीय सशस्त्र बल की 40 कंपनियां मिलीं हैं.
- पिछली बार इन्ही जनपदों में सिर्फ 46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
- पहले चरण के 24 जनपदों में से 12 से 14 जनपद बहुत संवेदनशील थे.
- अतिसंवेदनशील होने की बाद भी बिल्कुल शांति रही.
- सिर्फ बदायूं में मतपत्र छीनने का मामला आया.
- सभी 24 जनपदों में से सिर्फ बदायूँ के एक बूथ पर रीपोल होगा.
- ये क़ानून व्यवस्था में सहयोग के लिए मिली हैं.
- 2012 के चुनाव, पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराए गए लेकिन फिर भी कुछ इंसीडेंट हुए.
- स बार पहले चरण में पूरी तरह मतदान शांतिपूर्ण हुआ.
- उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैंने खुद 8 ज़ोन की मीटिंग की थी.
- इस बार 6 फीसदी फ़र्ज़ी वोटर लिस्ट से कम किये गए.
- उम्मीद है कि वोटिंग प्रतिशत अगले 2 चरणों मे भी बढ़ेगा.
- आज का शांतिपूर्ण चुनाव परफेक्ट रहा.
- इसके लिए मीडिया का भी बड़ा सहयोग रहा.
- राजनीतिक दलों और प्रशासन को भी इसका श्रेय जाता है.
- सामान्यत: ग्रामीण इलाक़ों में पोल प्रतिशत ज़्यादा रहता है.