उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, गौरतलब है कि, निकाय चुनाव के परिणाम आगामी 1 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।
मिर्जापुर में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी
- मिर्ज़ापुर में भी गड़बड़ी सामने आई है. मतदाता सूची में नामों में गड़बड़ी के चलते सैकड़ों मतदाता मताधिकार से हुए वंचित.
- लाइन में घण्टो इंतजार के बाद मायूस होकर वापस लौट रहे है.
- मिस्प्रिंटिंग के कारण हुए बदलाव को भी मतदान कर्मी नही मनाने को हैं तैयार.
- प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
- पहले चरण से लेकर आखिरी चरण तक मतदाता सूची में नाम न होने का मुद्दा बना हुआ है.
- जबकि कई लोगों को शिकायत है कि वो अन्य जगहों से अपना मतदान करने आये हैं लेकिन लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ा है.
- वहीँ चुनाव आयोग भी वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी की बात तो मानता है लेकिन सुधार होता फ़िलहाल नहीं दिख रहा है.