[nextpage title=”स्वीयरिंग सेरेमनी ” ]
उत्तर प्रदेश चुनाव में भारी जीत दर्ज कर बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. यूपी में सरकार बनाने की कवायदों के बीच मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गहमागहमी रही है. यूपी में शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च को होगा और इसी दिन प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह स्मृति उपवन में आयोजित किया जायेगा.
19 मार्च को शपथ ले सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री:
[/nextpage]
[nextpage title=”स्वीयरिंग सेरेमनी ” ]
- 19 मार्च को शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा.
- पूरा सरकारी अमला इस दौरान मौजूद रहेगा.
- पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
- बीजेपी शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
- कई महत्वपूर्ण व्यक्ति भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं.
- मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
- लेकिन पार्टी में मनोज सिन्हा के नाम को लेकर गंभीर चर्चा हुई है.
- वहीँ कल बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होनी है.
- इस बैठक में औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा और प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल जायेगा.
- कमोवेश यही स्थिति उत्तराखंड में भी है जहाँ सीएम के नाम पर सहमति बननी बाकी है.
- उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत रेस में आगे चल रहे हैं.
- हालाँकि यहाँ भी औपचारिक घोषणा का सभी को इंतजार है.
बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की थी और अब सरकार बनाने की कवायदें तेज हो गई हैं.
[/nextpage]