लखनऊ में आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे. इस कार्यक्रम में विशिष्ट उपलब्धि के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा. 550 पंचायत प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में सम्मानित किये जायेंगे.
सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि:
- पंचायती राज दिवस का आयोजन आज सुबह 11 बजे लोहिया विधि संस्थान में होगा.
- इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे.
- जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
- इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे.
- यूपी के 2500 और अन्य राज्यों के 700 लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए 209 पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा.
- इसके साथ ही इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के सर्वोत्तम कार्यों की एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें