यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- यूपी में ‘माफियाराज’ को खत्म कर देंगे
लखनऊ: विधानसभा में बोल रहे हैं सीएम योगी
राज्यपाल सदन को संबोधित कर रही थीं- सीएम
सदन में हंगामा और नारेबाजी की गई- सीएम
महिला का ये लोग सम्मान नहीं कर सकते- सीएम
स्टेट गेस्ट हाउस की घटना सपा काल में हुई- सीएम
तब भी सपा का आचरण सामने आया था- सीएम
लड़कों से गलती होती है वाले भी बयान आए थे- सीएम
गो-बैक, गो-बैक के सदन में नारे लगाए गए श- सीएम
सपा शासन में ये लोग कुछ नहीं कर पाए- सीएम
आज डबल इंजन की सरकार चल रही है- सीएम
बिना भेदभाव के काम चल रहा,विकास हो रहे- सीएम
उमेश पाल हत्याकांड पर बोले सीएम योगी
सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही- सीएम
जो दोषी होंगे सख्त सजा मिलेगी- सीएम
सपा अपराधियों को संरक्षण देती है- सीएम
माफिया को गले में हार पहनाती है सपा- सीएम
सपा के लोग माफिया के सरपरस्त हैं- सीएम
अपराध के अलावा इन लोगों ने कुछ सीखा नहीं- सीएम
माफिया को मैं मिट्टी में मिला दूंगा- सीएम
माफिया सपा के सहयोग से MP/MLA बना- सीएम
सीएम योगी और अखिलेश यादव में नोंकझोक हुई
माफिया को सरकार मिट्टी में मिला देगी- सीएम
चोरी और सीनाजोरी साथ-साथ नहीं चलेगी- सीएम
जिस संत ने रामचरितमानस की रचना की थी, उन्होंने बहुत अच्छा संदेश दिया था,वो राम को ही राजा मानते थे
मध्यकाल में तुलसीदास जी ने भगवान राम के माध्यम से एकजुट करने का प्रयास किया था
उनके रामचरितमानस को कुछ लोगो ने फाड़ने का काम किया,यही घटना अगर किसी दूसरे मजहब के साथ हुई होती तो,देखते क्या होता
तुलसीदास दास जी ने अवधी में रचना रची- अवधी में कहते हैं, एतनी देर से का ताड़त अहा-सीएम योगी
ताड़त का मतलब किससे है,देखने से
समाजवादी पार्टी का कार्यालय आज संत तुलसीदास जी के खिलाफ अभियान चला रही है
रामचरितमानस में ये प्रसंग समुद्र से रास्ता मांगने के समय आता है- ये वही पंक्ति है, ढोल गंवार,शुद्र पशु नारी- सीएम योगी
ये उत्तरप्रदेश की धरती राम कृष्ण की धरती है,इस धरती पर रामचरितमानस की रचना की गई,आज पूरे हिन्दू समाज को आप समाजवादी पार्टी अपमानित कर रहे हैं..- योगी