उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार दिल्ली जायेंगे. आज दिल्ली में पीएम मोदी और राष्ट्रपति से सीएम मुलाकात करेंगे.
विभागों का बंटवारा संभव:
- दिल्ली में योगी आदित्यनाथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे.
- योगी आदित्यनाथ संसद सदस्यों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
- ऐसा माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी.
- शपथ ग्रहण के बाद अभी मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है.
- ऐसा संभव है कि दिल्ली में इसको खाका तैयार किया जायेगा.
- वहीँ योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद पर से इस्तीफा भी दे सकते हैं.
- बता दें कि दिनेश शर्मा ने उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद लखनऊ के मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है.
- अब लखनऊ के मेयर का कार्यभार नगर आयुक्त संभालेंगे.
इसके पहले शपथ लेने के अगले दिन योगी आदित्यनाथ ने दिन भर अधिकारियों के साथ बैठक की. योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी जावीद अहमद से भी कई घंटे तक बातचीत की. कानून-व्यवस्था और बिजली व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. वहीँ 70 विभागों के अध्यक्षों के सलाहकारों को कार्यमुक्त करने का फरमान भी जारी कर दिया और सिफारिशी लालबत्ती वापस लेने का भी फैसला किया. कार्यमुक्त किये गए सलाहकारों को तत्काल अपने सरकारी आवास खाली करने होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें