सिरफिरे ने छत से पुलिस पर की फायरिंग।
मेरठ। उत्तरप्रदेेेश के मेरठ में एक सिरफिरे नेे पहले बैंक के गार्ड को गोली मारी फिर छत पर चढ़ जमकर तांडव मचाया जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को धर दबोचा। फ़िलहाल घायल गार्ड और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#मेरठ : बैंक के गार्ड को गोली मारकर
छत पर चढ़ा सिरफिरा, छत से जमकर की फायरिंग, दोनों हाथों में तमंचा लेकर मचाई दहसत, मेरठ एसएसपी ने मौके पर पहुचकर खुद सम्भाला मोर्चा, एसपी औऱ पुलिस के साथ आरोपी की हुई मुठभेड़, दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा pic.twitter.com/D5gLUoMfT6— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 8, 2020
सरधना थाना क्षेत्र में सिरफिरे ने मचाया कोहराम
पूरा वाकया दोपहर सरधना थाना क्षेत्र का था जहा एक सिरफिरे ने बैंक के गार्ड को गोली मारने के बाद जमकर कोहराम मचाया। खेड़ा गांव के ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की दोपहर गांव का रहने वाला श्रीपाल उर्फ काला हाथ में तमंचा लेकर गांव में स्थित सिंडीकेट बैंक की शाखा में घुस गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझता श्रीपाल ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते बैंक के स्टाफ में हड़कंप मच गया।
बैंक गार्ड को गोली मारने के बाद छत पर से की फायरिंग।
उधर, फायरिंग में बैंक का गार्ड नवादा निवासी सुधीर हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। खुद को घिरता देख आरोपी निकट स्थित एक मकान की छत पर चढ़ गया और फायरिंग शुरू कर दी। घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष सरधना उपेंद्र मलिक और सीओ जितेंद्र सरगम भी मौके पर पहुंचे।
मामले की सूचना पर पहुचे अधिकारियों ने संभाला मोर्चा।
#मेरठ। बैंक के गार्ड को गोली मारकर छत पर चढ़ सिरफिरे द्वारा, छत से जमकर की फायरिंग के सम्बन्ध में मेरठ एसएसपी अजय साहनी का बयान @meerutpolice @adgzonemeerut pic.twitter.com/xIkMTszlmz
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 8, 2020
उधर, मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय साहनी और एसपी देहात अविनाश पांडे भी घटनास्थल पर पहुँचे आरोप है कि सिरफिरे ने पुलिस को निशाना बनाते हुए भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिस पर घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पैर में दो गोली मारकर आरोपी को धर दबोचा। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि घायल गार्ड और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनपुट- सादिक़ खान