प्राधिकरण के कर्मचारियों की मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने विशेष सचिव, आवास के साथ बैठक की। विशेष सचिव हरीकांत त्रिपाठी ने आगामी भविष्य में ऐसी बैठक के लिए 18 तारीख तय की है। बैठक से पहले दिये गए मांग पत्र के संबंध में वह बोले, हम इसका रिव्यू करते हुए प्रयास करेंगे कि आपको सार्थक कार्रवाई से अवगत करा सकें। इस दौरान संगठन की ओर से मांगपत्र में प्रमुख रूप से 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन और 10 वर्ष में पेंशन की अनुमन्यता जैसी मांगों को पूरा करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें : पहले किशोर को डंडों से पीटा फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल!
वेतन विसंगति को जल्द करें दूर
- उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन की बैठक अब हर महीने आयोजित की जाएगी।
- संगठन के पदाधिकारियों ने इसके लिए हर महीने की 18 तारीख तय की है।
- इस दौरान संगठन की ओर से मांगपत्र में प्रमुख रूप से 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन।
- 10 वर्ष में पेंशन की अनुमन्यता, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का विनियमितिकरण।
- पेंशन के लिए दैनिक वेतन की पुरानी सेवा को जोड़ा जाना, अकेनद्रीयत सेवा नियमावली।
- प्राधिकरण निदेशालय का गठन, वेतन विसंगति को दूर किया जाना व एसीपी आदि मांगों को रखा गया।
ये भी पढ़ें : KGMU की लापरवाही से लगी आग!
- इसके बाद संगठन की बैठक हुई जिसमें शासन के रवैये के आधार पर आगामी 26 अगस्त को मेरठ विकास प्राधिकरण में बैठक होगी।
- इसके बाद अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
- शासन में मुलाकात के दौरान संगठन के अध्यक्ष अवधेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वृंदावन दोहरे उपस्थित रहे।
- इनके अलावा अजीत श्रीवास्तव, दिवाकर द्विवेदी, भरत लाल शुक्ला, अशोक कुमार व दिनेश कुमार सहित कई पदाधिकारी बैठक में पहुंचे।
- ये भी पढ़ें : विस्फोटक ना होने की खबर को ATS ने किया खारिज!