Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी डीजीपी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 50 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान देकर किया सम्मानित

यूपी डीजीपी ने गणतत्र दिवस के मौके पर 50 पुलिसकर्मियों

को उत्कृष्ट सेवा सम्मान देकर किया सम्मानित

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हर कोई चाहत है की उसे मान सम्मान व सफलताएँ मिले। वह भाग्यशाली होता है जो इस अवसर पर इसे मान सम्मान को प्राप्त करे। ऐसे भाग्यशाली पुलिसकर्मियों को यूपी डीजीपी द्वारा सम्मान स्वरूप पदक प्रदान किया गया। यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने गणतत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और वीरता के लिये पुलिस पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी। डीजीपी मुख्यालय में आयोजित समारोह में 50 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 200 पुलिस कार्मिकों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 10 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह(प्लेटिनम), 53 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) एवं 476 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) प्रदान किया गया।

आज का दिन हमें राष्ट्रगौरव एवं स्वाभिमान की अनुभूति कराता है: ओपी सिंह

सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पाने वाले दो कार्मिकों, प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम) पाने वाले 01 कार्मिक, प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) पाने वाले 04 कार्मिकों एवं प्रशंसा चिन्ह (रजत) पाने वाले 52 कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूपी डीजीपी ने कहा, आज का दिन हमें राष्ट्रगौरव एवं स्वाभिमान की अनुभूति कराता है। हम पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर भावी चुनौतियों का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें धैर्य एवं दृढ़तापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शालीन एवं मर्यादित व्यवहार से जनता के मध्य पुलिस की जनोन्मुखी छवि प्रदर्शित करते हुए सफलता के नये आयाम स्थापित करने हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

नूरपुर उप चुनाव में चौधरी प्रीतम सिंह होंगे सपा के स्टार प्रचारक

Shashank
6 years ago

फर्रुखाबाद -पूर्व चेयरमैंन की कार से उतारी गई काली फिल्म

kumar Rahul
7 years ago

यूपी पुलिस में एक दर्जन आईपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, 2005 बैच के प्रमोटी आईपीएस अफसरों को 2004 बैच एलॉट किया गया, डीओपीटी से मिली मँजूरी के बाद 2004 बैच हुआ एलॉट, इन अफसरों को डीआईजी बनाया जाएगा, रामबोध, कवीन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सक्सेना, सुभाष सिंह बघेल, राकेश शंकर, उमेश कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सिंह, रतनकांत पाण्डेय, विक्रमादित्य सचान, जितेन्द्र कुमार शुक्ला, मृगेन्द्र सिंह, पीयूष श्रीवास्तव और दिनेश चंद्र दूबे 22 मार्च को बनेंगे डीआईजी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version