मेरठ। यूपी के मेरठ में शराब के नशे में चूर रईसजादे ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया घटना में एक दरोगा समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए फ़िलहाल पुलिस ने नशे में धुत एक आरोपी को धर दबोचा। यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र की है ।

देर रात हुई घटना।

देर रात चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार बैरियर तोड़ते हुए सड़क पर दौड़ निकली। बैरियर पर जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक एसएसआई एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। परतापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत दिल्ली निवासी कार सवार एक रईसजादे ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरोगा सहित 2 पुलिसकर्मी घायल।

इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया कि रात को सब इंस्पेक्टर शोयराज सिंह,एसएसआई हेम सिहं सैनी, कांस्टेबल नीरज राठी के साथ थाने के निकट बैरियर लगाकर रात्रि कर्फ्यू के दौरान चेकिंग में जुटे थे। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही सिल्वर कलर की आई-10 कार को रोका गया। आरोप है कि इसी दौरान कार सवार बैरियर तोड़कर भाग निकला। कार की टक्कर लगने से दरोगा और कांस्टेबल भी घायल हो गए।

पुलिस ने कार सवार युवक दबोचा की कार्यवाही।

वही पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाकर कार का पीछा करके कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। आरोप है कि कार सवार युवक शराब के नशे में धुत था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमित पुत्र सुभाष सहगल निवासी दिल्ली बताया। अमित ने बताया कि उसकी मां ममता कुछ दिनों से अनुराग सिनेमा के पीछे गोविंदपुरी कॉलोनी में रहने वाले उसके चाचा मुकेश के घर गई हुई थी। जिसके चलते आज वह अपनी मां को लेने जा रहा था। फ़िलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।

इनपुट- सादिक़ खान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें