उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई योगी सरकार न केवल अपने काम बल्कि काम करने के तरीके को लेकर भी काफी गंभीर है. इसी के चलते 8 सदस्यीय विधान परिषद् सदस्यों का एक डेलिगेशन तैयार किया गया है. जो कि आज से 8 दिवसीय दौरे पर गुजरात और महाराष्ट्र रवाना किया जाएगा. जहाँ ये डेलिगेशन विधान मंडल के कामों को समझेगा.

डेलिगेशन में शामिल हैं ये 8 सदस्य-

  • योगी सरकार सरकारी महकमों के काम करने के ढंग को दुरुस्त करने में लगी हुई है.
  • एक तरफ जहाँ सभी मंत्री अपने अपने महकमों का दौरा कर के सख्ती के साथ उसे ठीक करने में लगे हुए हैं.
  • वहीँ दूसरी तरफ विधान परिषद् के सदस्यों को भी उनके काम में और बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ी जा रही है.
  • इसी के चलते 8 सदस्यीय विधान परिषद् सदस्यों का एक डेलिगेशन तैयार किया गया है.
  • ये डेलिगेशन आज गुजरात और महाराष्ट्र के लिए रवाना किया जायेगा.
  • अपने 8 दिवसीय दौरे में ये डेलिगेशन विधान मंडल के कामों को और बेहतर तरह से समझेगा.
  • 8 एमएलसी के इस डेलिगेशन में चेत नारायण सिंह, सुनील सिंह यादव, क्रान्ति सिंह कोअमिल किया गया है.
  • वहीँ शशांक यादव और रमेश मिश्र को भी इस डेलिगेशन में जगह दी गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें