बुलंदशहर की डिबाई सीट पर विधायक बाहुबली गुड्डू पंड़ित के हालत इन दिनों कुछ ठीक नहीं है। इस सीट पर बड़े-बड़े दिग्गजों का सामना करने वाले गुड्डू पंड़ित को अब अपनी सीट जाने का डर सताने लगा है। ऐसा हाल उनका दो पार्टियों के चक्कर में पड़ने से हुआ है। आलम यह हो चुका है कि सपा और बीजेपी दोनों ही इस बाहुबली विधायक से किनारा कर रही है। अब इनके पास निर्दलीय मैदान उतरने का विल्कप मात्र नज़र आ रहा है।
बीजेपी का साथ पड़ा महंगा
- बाहुबली गुड्डू पंडित और शिकारपुर सीट से उनके विधायक भाई मुकेश को सपा ने निष्कासित कर दिया था।
- चर्चा था कि यह दोनों ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है।
- इसी दौरान इन दोनों ने यूपी विधान परिषद चुनाव में पार्टी के खिलाफ कॉस वोटिंग की थी।
- जिसका फल निष्कासन के रूप में मिला।
- इसके बाद गुड्डू अपने भाई के साथ बीजेपी से सीधे संपर्क में आ गए।
- लेकिन यहां उनकी दाल नहीं गलती दिख रहीं।
- बीजेपी ना ही इन दोनों को पार्टी की सदस्यता दिखाई,
- ना ही पहली लिस्ट में पार्टी ने इन्हें टिकट दिया।
- गुड्डू पंड़ित फिलहाल इस बात को भाप चुके है कि उन्हें आमागी लिस्ट में भी जगह नहीं मिलने वाली।
सपा में घर वापसी की कोशिश
- बीजेपी में दाल नहीं गलने से एक बार फिर इस बाहुबली से सपा की ओर रूख किया।
- इधर सपा के घमासान खत्म होते ही बाहुबली गुड्डू मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश में जुट गए।
- लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री की बेरूखी का सामना करना पड़ा।
- पहले दिन सीएम ने उन्हें आवास में आने की मंजूरी नहीं दी, दूसरे दिन उन्हें अनसुना कर दिया।
निर्दलीय एकमात्र सहारा
- बाहुबली भाईयों को अब इस बात का अंदाजा लग चुका है कि दोनों पार्टियों में उन्हें जगह नहीं मिलने वाली।
- ऐसे में चर्चा है कि गुड्डू पंडित बुलंदशहर सदर सीट और भाई मुकेश शिकारपुर से निर्दलीय चुनाव में खड़े हो सकते है।
- हालांकि ने बीजेपी की महज 149 सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित किये है।
- ऐसे में विधायक भाईयों ने अपनी कोशिश जारी रखी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#BJP
#BSP
#Congress
#independent candidate
#lucknow
#mla guddu pandit
#mla guddu pandit andmukesh expelled from sp
#mla guddu pandit independent candidate
#Mulayam Singh Yadav
#Narendra Modi
#pm modi
#Samajwadi Party
#UP Election 2017
#Uttar Pradesh
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#कांग्रेस
#गुड्डू पंड़ित
#बुलंदशहर डिबाई
#भारतीय जनता पार्टी
#समाजवादी पार्टी